लॉस एंजेलिस, अमेरिका में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए कई विमानों से गुलाबी रंग का एक तरल पदार्थ गिराया जा रहा है…..। यह तरल पदार्थ, जिसे फायर रिटार्डेंट कहा जाता है,…. आग को फैलने से रोकने और उसे धीमा करने का काम करता है/……। लॉस एंजेलिस में जंगल की इस आग ने कई रिहाइशी इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है और अब तक इस आग के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है……। आग के कारण अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है, और हाल ही में मौसम पर नजर रखने वाली एक निजी कंपनी ने इसे लगभग 250 अरब अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान बताया है।