California Fire: ₹288 करोड़ की लग्ज़री हवेली खाक 10 हजार इमारतें तबाह, 30 हजार घरों को नुकसान…

California Fire: लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने भारी तबाही मचाई है। एक ₹288 करोड़ की लग्ज़री हवेली (जो Zillow पर $35 मिलियन में लिस्टेड थी) को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा गया। यह वायरल वीडियो इन आगजनी की विनाशकारी तस्वीर पेश करता है। मंगलवार से भड़की इन भयानक आग की घटनाओं ने शहर को हिला दिया है, राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान: बाइडन ने इसे “लॉस

एंजिल्स की सबसे भयानक आग” बताया और कैलिफोर्निया के लिए अतिरिक्त फंडिंग की मंजूरी दी है। FEMA की हेड डीन क्रिसवेल को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है।

और पढ़ें