आम तौरपर शहर के अंदर हमारी कारों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किलोमीटर प्रतिघंटां होती है, मगर हाईवे पर यही कार 80 से सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है…मगर पटरी पर दौड़ने वाली सुपरफास्ट ट्रेनें इसकी तुलना में धीमे बल्कि यूं कहें बहुत धीमे दौड़ती हैं। कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल यानि कैग की भारतीय रेलवे पर 2022 की रिपोर्ट कुछ ऐसा ही खुलासा हुआ है।