साल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा में वादा किया था कि… यदि वह सरकार में आतें है तो… सालों पेंडिग पड़े सीएए पर नया कानून लेकर आएंगे… जिससे पड़ोसी देशों आए नागरिकों भारत की नागरिकता मिल सके… और अवैध रुप ले आए हुए लोगों को देश बाहर किया सा सके… बीजेपी ने सत्ता के आने के बाद अपने वादे को पूरा करते हुए दिसंबर 2019 में सीएए संशोधित कानून लेकर आई…और इससे संसद पास करा लिया…इस बिल को पास होने के बाद देशभर में इसके विरोध हुए थे… ऐसे में सरकार इसे तुरंत लागू नहीं कर सकी थी… अब जब देश में कुछ ही हफ्तों में लोकसभा चुनाव की घोषणा होनी है तो… सरकार ने इसका नॉटिफिकेशन जारी कर…देशभर सीएए लागू कर दिया है…