CAA News: सांसद मनोज झा (manoj jha) ने कहा कि CAA बिल पास का मामला 2019 का ही है। अब जाकर साढ़े 4 साल बाद केंद्र सरकार (central government) जागी है, क्योंकि रोजगार पर कुछ बोल नहीं सकते। पूरे देश में नौकरी के लिए हाहाकार मचा है। अब अमित शाह (amit shah) ने अपने बयान में caa और ममता बनर्जी (mamata banerjee) पर जो कुछ कहा उसपर पलटवार करते हुए मनोज झा(manoj jha) ने क्या कहा, सुनिए