BIMSTEC समिट में मोदी से मिलने को बेताब क्यों यूनुस? जयशंकर ने निकाली बांग्लादेश की हेकड़ी!

PM Modi Thailand Visit: BIMSTEC समिट में हिस्सा लेने के लिए PM मोदी बैंकॉक के लिए हुए रवाना, भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का दिखेगा दम.बांग्लादेश को PM मोदी पर छोड़ने की कही थी बात, अब डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ही यूनुस की हेकड़ी निकाल दी!मोदी से मिलने को बेताब हैं यूनुस, पूर्वोत्तर राज्यों पर एकदम से बदल गए बांग्लादेश के बोल.