Seema Haider Latest News: जरुरत से ज्यादा चालाकी पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) पर भारी पड़ रही है। पबजी (PubG) वाले इश्क के चक्कर में नोएडा (Noida) के सचिन मीना (Sachin Meena) से शादी करने के लिए अपने 4 बच्चों समेत दुबई (Dubai) और नेपाल (Nepal) के रास्ते सीमा आ तो गईं। मगर अब जांच एजेंसियों को उनके तमाम दस्तावेजों के जाली (Fake Document) होने का शक है। राशनकार्ड (Rashan Card) से लेकर बच्चों के वेक्सिनेशन कार्ड (Vaccination Card) तक जांच के दायरे में हैं। मगर सीमा को फंसा रहा है नेपाल से भारत आने के दौरान खरीदा गया बस का एक टिकट (Bus Ticket) …क्या है ये पूरा मामला, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…