Sambhal Bulldozer Action: संभल के चंदौसी में स्थित प्राचीन बावड़ी के ऊपर बने मकान को लेकर नगर पालिका ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुलनाज नाम की महिला के मकान को अवैध करार देते हुए इसे 24 घंटे के भीतर तोड़ने का आदेश जारी किया गया। आदेश के बाद महिला ने मकान खाली कर दिया, और अब तोड़फोड़ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्राचीन बावड़ी के हिस्से पर मकान बनाने को जानबूझकर किया गया अवैध निर्माण बताया जा रहा है। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और निवासियों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।