Bulandshahr Gangrape Case Verdict: बुलंदशहर के नेशनल हाईवे-91 गैंगरेप मामले में करीब 9 साल बाद अदालत ने बड़ा और सख्त फैसला सुनाया है। साल 2016 में मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और पूरे परिवार से लूटपाट करने वाले 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। विशेष पॉक्सो न्यायाधीश ओपी वर्मा ने सभी दोषियों पर 1.81 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से आधी राशि पीड़ित किशोरी और उसकी मां को दी जाएगी। पीड़ित परिवार ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की थी। यह जघन्य वारदात 28 जुलाई 2016 की रात को हुई थी, जब नोएडा निवासी एक परिवार को बदमाशों ने हाईवे पर रोककर बंधक बनाया और खेत में ले जाकर दरिंदगी को अंजाम दिया।
