Bihar के Patna में BTSC अभ्यर्थियों(Students) ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया है… इस दौरान सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी(Students) हांथो में पोस्टर, बैनर लेकर सड़को पर उतरे… अभ्यर्थियों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किये थे… लेकिन एक स्थिति ऐसी आयी की पुलिस और अभ्यर्थियों(police & Students) के बीच झड़प भी देखने को मिला है… सुनिए इन अभ्यर्थियों ने क्या कुछ कहा है…
