Coronavirus की शुरुआत पिछले साल ठंड के मौसम से हुआ था….. इस दौरान कई रिपोर्टस में दावा किया गया था कि…. गर्मी के मौसम में कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid19 Infection) की रफ्तार कम हो सकती है…… लेकिन ऐसा नहीं हुआ… और अब एक बार फिर ठंड के मौसम की शुरुआत हो रही है…. इस दौरान कई एक्सपर्ट ने सर्दी में कोरोना का दूसरी दौर शुरु होने का दावा कर रहे हैं….. लेकिन इस बीच एक ब्रिटेन के वैज्ञानिक ने कहा है कि कोराना का दूसरा दौर मार्च में शुरु हो सकता है इस वायरस पर मौसम का कोई असर नहीं है……. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कोरोना पर मौसम को लेकर वैज्ञानिकों का क्या है राय………..
