Prince Andrew and Jeffrey Epstein scandal: दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप की तीसरी संतान एंड्रयू, दोषी अमेरिकी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ संबंधों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। शाही परिवार में इस कदम से हलचल मच गई है। बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय अपने भाई प्रिंस एंड्रयू की शेष उपाधियां छीन लेंगे और उन्हें शाही निवास से बेदखल कर देंगे। बकिंघम पैलेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “महामहिम ने आज प्रिंस एंड्रयू की शैली, उपाधियों और सम्मानों को हटाने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।”
 
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  