Wrestlers Protest: महिला पहलवानों(sakshi malik,vinesh phogat,sangita phogat) और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह(brij bhushan singh) के मामले में गुरुवार को नया घटनाक्रम सामने आने के बाद बृजभूषण शरण सिंह(brij bhushan sharan singh) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सारे विषय कोर्ट(brij bhushan pocso case) के संज्ञान में है और सरकार ने आश्वासन दिया है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल होगी। उसके बाद अगर बोलना उचित होगा तो बोला जाएगा। तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है।
