BRICS Summit 2024: कजान में ब्रिक्स के आउटरीच सेशन (BRICS Outreach Session) में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि विवादों और मतभेदों का समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिए करना चाहिए. क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए. दुनिया को चुनौतियों पर नए सिरे से विचार करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
विदेश मंत्री (S Jaishankar) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने जोर दिया है कि यह युद्ध का युग नहीं है. विवाद और मतभेद का समाधान बातचीत व कूटनीति से निकालना चाहिए. बिना किसी अपवाद के अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन होना चाहिए. आतंकवाद के खिलाफ एक राय होनी चाहिए. इसे बर्दाश्त न करने वाला रुख होना चाहिए.