BREAKING NEWS: यूपी के प्रयागराज में शनिवार की सुबह मिर्जापुर रोड पर भीषण हादसे में बस और बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घटना सुबह-सुबह हुई। हादसे में घायल लोग महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। घटना में श्रद्धालुओं की मौत और घायल होने पर सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम ने जिला प्रशासन को सभी घायलों को बेहतर इलाज कराने के लिए निर्देश दिए हैं। हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले हैं।