रविवार शाम गांधी मैदान में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रख रहे थे, लेकिन पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया। इस मामले में अब पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर जोरदार निशाना साधा है।