BPSC Exam Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के प्रश्नपत्र लीक के विवाद ने एक गंभीर मोड़ ले लिया है। शनिवार को प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना जिला प्रशासन द्वारा आयोग के अधिकारियों से बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) से मुलाकात की मांग की।सुप्रीम कोर्ट के वकील बृजेश सिंह ने NHRC से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर मुख्य सचिव (CS) और पुलिस महानिदेशक (DGP) से कार्रवाई की रिपोर्ट और विस्तृत जानकारी मांगने की सिफारिश की है। शुक्रवार को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर BPSC प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र के लीक होने की खबरें सामने आईं। इसके विरोध में 300-400 परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इसी बीच, BPSC ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया का शेड्यूल जारी किया है। यह प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 को दो स्लॉट में आयोजित होगी। पिछले एक महीने से BPSC उम्मीदवार अपने प्रदर्शन तेज कर रहे हैं, 70वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने और कथित पेपर लीक की जांच की मांग कर रहे हैं।
#bpsc #bpscstudentsprotest #bpscreexam #prashantkishor #nitishkumar #bihar #bpscstudentsprotest