बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच जुबानी जंग चल रही है….. लेकिन इस बीच यह जंग अब महाराष्ट्र सरकार बनाम कंगना के बीच होता दिख रहा है….. इस जुबानी जंग के बीच…BMC इसमें अब शामिल हो गई है…. जी हां….सोमवार यानि 7 सितंबर को पाली हिल्स स्थित कंगना दफ्तर जो कि उनके बंगले में ही बना है…. वहां ‘अवैध निर्माण’ की जांच करने बीएमसी पहुंची थी….. और आज यानि 8 सितंबर को बीएमसी ने उनके बंगले पर…. स्टॉप वर्क की नोटिस चिपका दिया है…. तो आइए जानते हैं… इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और बीएमसी ने क्यो चिपकाया है स्टॉप वर्क की नोटिस