BMC Election: शिवसेना (UBT) ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र की जनता उन लोगों को माफ नहीं करेगी जो मराठी जनभावना के खिलाफ जाएंगे। ‘सामना’ में बिहार का उदाहरण देते हुए कहा गया, “बिहार ने एक बार फिर दिखाया है कि बीजेपी और उसके ‘पिछलग्गू’ किस स्तर पर चुनावी खेल खेलते हैं। ऐसे समय में, केवल एक ही रास्ता है कि कौन किस विचारधारा का है, इस खेल को खेले बिना एक साथ आएं और लड़ें। हम एक-दूसरे की संस्कृति और विचारधारा पर बाद में चर्चा कर सकते हैं। राहुल गांधी पहले ही मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त, ज्ञानेश कुमार को सबक सिखाने की बात कर चुके हैं। वह सबक तभी सिखाया जा सकता है जब विपक्ष एकजुट रहे।
