Kangana Vs Shiv Sena: कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच शुरु हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा हैं….. जी है… कथिततौर पर कंगना और संजय राउत के जुबानी जंग की वजह से……… बीएमसी ने पॉली हिल्स में स्थित कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की है…. अब यह लड़ाई के गृहराज्य हिमाचल पहुंच गई हैं…… हिमाचल बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रमुख ने धमकी दी है कि……… कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)
का शिमला स्थित बंगला भी गिराया जा सकता है……… हालांकि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने भाजपा नेत्री के इस बयान का समर्थन नहीं किया है…. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला….
