मैक्सिको के सबसे बड़े पटाखा बाज़ार में मंगलवार को एक ज़बरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में 29 लोगों की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए। इस बात की जानकारी वहां के स्थानीय अधिकारियों ने दी। हादसे की जगह मैक्सिको सिटी से 20 मील की दूरी पर है। पुलिस के मुताबिक धमाका इतना ज़ोरदार था कि दूर से ही मेक्सिको शहर के ऊपर धुआं देखा जा रहा था।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नए साल का जश्न मनाने के िलए लोग बाज़ार से पटाखे खरीद रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। धमाके के वक्त बाज़ार में काफी भीड़ थी। आग इतनी भयानक थी, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग को इसे काबू करने के लिए चार घंटे से ज़्यादा का वक्त लग गया। वहीं पुलिस का कहना है कि पर्याप्त सुरक्षा की कमी धमाके का कारण हो सकता है। मैक्सिको के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर मरने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।
… और पढ़ें