आरएसी है टिकट तो ट्रेन में मांग सकते हैं बेडरोल, रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है ऑर्डर

ट्रेन का में आरएसी होने पर आपको सिर्फ बैठने की जगह मिलती है। टिकट के पूरे पैसे देने के बाद भी आपको न पूरी सीट और न पूरी सुविधा मिलती है। लेकिन अब ट्रेन में यात्रा के दौरान आरएसी टिकट पर ट्रेवल करने वाले यात्रियों को बेडरोल दिया जाएगा। यह सुविधा केवल एसी कोच के लिए दिया जाएगा। रेलवे ने इसे 2009 से लागू कर रखा है लेकिन इसका पालन

ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा था। रेलवे ने निर्देश जारी किया है एसी कोच में आरएसी टिकट पर सफर करने वाले सभी यात्रियों को चादर और कंबल दिलवाना सुनिश्चित कराएं।

और पढ़ें