पाकिस्तान सेना के एक कमांडर ने 15 मार्च को कहा कि देश के दक्षिण-पश्चिमी पहाड़ों में ट्रेन हाइजैकिंग की घटना स्थल पर सभी आतंकवादी “निष्क्रिय” कर दिए गए हैं। मीडिया को घटना स्थल पर जानकारी देते हुए ब्रिगेडियर उमर अल्ताफ ने बताया कि सेना ने “सटीक निशाना साधने” वाली रणनीति का इस्तेमाल किया था, जिससे घेराबंदी समाप्त हुई। शनिवार को, हाइजैक की गई ट्रेन पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक दूरदराज पहाड़ी पास में खड़ी थी, जिसके खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे और ट्रेन के डिब्बों में कांच बिखरा हुआ था। इस दौरान, पाकिस्तानी सैनिकों ने क्षेत्र की सुरक्षा के लिए घेराबंदी की हुई थी।