Ladakh Autonomous Hill Development Council Results: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC), लेह चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। कुल 26 सीटों के लिए घोषित परिणामों में BJP ने 15 पर जीत दर्ज की है। नौ सीटों पर कांग्रेस और दो अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहे। हालांकि BJP की जीत थोड़ी फीकी है क्योंकि उसकी सीटें पिछले बार की तुलना में कम है और उसके मौजूदा मुख्य कार्यकारी काउंसलर ग्याल पी वांगयाल (Gyal P Yangyal) चुनाव हार गए हैं।#LehPolls #LehLadakh #GyalPYangyal