Karnataka election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस ने पार्टी से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी(imran pratapgarhi news) को स्टार प्रचारक बनाया है, जिसके बाद सिसायत गरमा गई. इसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देरी न करते हुए लपक लिया है और आरोप लगाया है माफिया अतीक अहमद(atiq ahmed imran pratapgarhi) इनका गुरु रहा है. बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे का आरोप है कि ये अतीक अहमद(imran pratapgarhi ateeq ahmad) के साथ मंच साझा कर चुके हैं और उनके दोस्त रहे हैं. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे कांग्रेस का तुष्टिकरण बताया है.