Delhi CM News: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को चुनने को लेकर बीजेपी में रोज बैठकों का दौर चल रहा है. आए दिन राजधानी में कोई ना कोई हलचल की खबरें हैं. प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस दौरे के बाद अब अमेरिका पहुंच चुके हैं और 14 फरवरी को वो भारत वापस लौटेंगे और उसके बाद ही दिल्ली में सीएम के नाम का ऐलान और शपथग्रहण समारोह भी होना है. लेकिन उस से पहले सियासी गलियारों में दिल्ली सीएम के लिए कईं नामों की चर्चाएं तेज होने लग गई हैं. खुद गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा एक एक विधायकों से मिलकर उनकी राय जान चुके हैं. लेकिन हरी झंडी तो सीएम के नाम पर मोदी-शाह ही देंगे.
