वीडियो: बीजेपी ने केजरीवाल और चिदंबरम के सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सोमवार को केजरीवाल द्वारा जारी की गई इस वीडियो पर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की बात कर सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। संकट के समय देश एक

स्वर में बोलता है, राजनीति अपनी जगह है। पाकिस्तान की बात पर एक मुख्यमंत्री सबूत मांग रहा है। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल पाकिस्तान अखबार की हेडलाइन हैं। उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल किया कि पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सर्जिकल स्ट्राइक पर जो प्रश्नचिन्ह लगाया है, क्या वही कांग्रेस का अधिकारिक रुख है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सिर्फ कांग्रेस में दिग्विजय सिंह ही ऐसे नेता थे, जिनके बयानों को वह कभी गंभीरता से नहीं लेते थेष लेकिन अब पी चिदंबरम भी उन्हीं जैसे नेताओं में शुमार हो गए हैं।

और पढ़ें