Lok Sabha Election, BJS Vs Akhilesh Yadav: बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुस्लिमों पर जो बात कही, उसके बाद यूपी की सियासत (UP Politics) में भूचाल आ गया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना पड़ सकता है। पिछले दो चुनावों में अति पिछड़ा (Ati Pichda) और अति दलित (Ati Dalit) कार्ड खेलकर भाजपा ने दलित (SC) और पिछड़ा (OBC) वोट बैंक (Vote Bank) में तोड़फोड़ की और अब पसमांदा मुसलमानों (Pasmanda Musalman) के बहाने सपा के मुस्लिम-यादव यानि एम-वाई फॉर्मूले (M-Y Formula) में सेंधमारी की तैयारी चल रही है।