BJP Plan for Lok Sabha Election 2024: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 1 जनवरी 2024 को अयोध्या (Ayodhya) के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janam Bhoomi Mandir) के शुरुआत का ऐलान किया तो राजनीतिक पंडितों को समझते देर ना लगी कि ये कवायद लोकसभा चुनावों में पार्टी को 272 सीटें दिलाने के लिए की जा रही हैं। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमित शाह की जोड़ी को 4 राज्यों की 158 सीटों ने मुश्किल में डाला हुआ है। बिहार (Bihar), पश्चिम बंगाल (West Bengal), कर्नाटक (Karnataka) और महाराष्ट्र (Maharashtra) की इन सीटों पर उद्ध ठाकरे (Uddhav Thackeray), नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जैसे नेता बीजेपी (BJP) की जीत की राह में कांटा बनकर खड़े हैं। ऐसे में भाजपा ने नुकसान की भरपाई का एक मास्टर प्लान तैयार किया है।
