अमरनाथ यात्रा हमले के बाद एकतरफ जहां पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने भड़काऊ बयान दिया है। जी हां यूपी के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण ने कहा कि अगर राम मंदिर नहीं बना तो हज यात्रा रोक दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे भगवान राम के मंदिर को बनने में वो व्यवधान पहुंचाएंगे तो हम भी उनकी हज यात्रा
में व्यवधान पहुंचाएंगे।’ एक वीडियो के जरिए बृजभूषण ने कहा कि – ये मुल्क हमारा है, ये देश हमारा है। जिस देश को ओवैसी जैसे देश के दुश्मनों के बयानों को हमारी सरकार खामोशी से सुन रही है। अब वक्त आ गया है कि देश के सौ करोड़ हिन्दुओं को एक जुट होकर देश के गद्दारों को देश से भागना होगा। देश में 20 करोड़ मुस्लिम हैं, इनका आरक्षण खत्म करना चाहिए। 20 करोड़ पाकिस्तान की भी जनसंख्या नहीं है, मैं पूछता हूं ये अल्पसंख्यक कहां से हैं…इन्हें आरक्षण, नौकरी, धन प्राप्ति का लाभ प्राप्त हो रहा है। फिलहाल ऐसे भड़काऊ बयान देने के मामले में अभी तक बृजभूषण पर किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई की खबर नहीं आई है।
… और पढ़ें