Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election) में बीजेपी राजीव गांधी (rajeev gandhi) के 400 प्लस सीटों (lok sabha seat) का रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में है… यह वजह है कि बीजेपी (bjp) 400 पार का नारा दे रही है… अपने हर रैली पीएम मोदी (pm modi) इसको याद दिला रहे हैं… इस नारे के मुताबिक बीजेपी 370 सीटों पर चुनाव (election 2024) जीतेगी… तो वहीं एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा टच करेगी… ऐसा सिर्फ और सिर्फ एक बार ही हुआ है… और वो भी रिकॉर्ड कांग्रेस पार्टी (congress party) के नाम है… साल 1984 के लोकसभा चुनाव (2024 election) में कांग्रेस को 414 सीटों पर जीत मिली थी…हालांकि ये जीत इंदिरा गांधी (indira gandhi) की हत्या की सिम्पथी की वजह से मिली थी…लेकिन बीजेपी (bjp) इसे अपने रणनीति और विकास के कार्यों के दम पर हासिल करना चाहती है… यही वजह हैं कि… बीजेपी दक्षिण भारत और मुस्लिम वोटरों (muslim voters) के लिए साइलेंट मास्टर प्लान तैयार कर रही है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है बीजेपी (bjp) का ‘साइलेंट मास्टर प्लान’
