Waqf Protest In Bengal: पिछले दिनों संसद से पास वक्फ बिल कानून पास (Waqf Bill Passed) होने के बाद से बंगाल में इसका जमकर विरोध हो रहा है…इस कानून के विरोध (Waqf Bill Protest) की वजह से दो समुदायों के बीच झड़प हुई है… यह घटना बंगाल के मालदा जिले के मोठाबाड़ी क्षेत्र में हुई है… धार्मिक जुलूस के बाद एक धार्मिक स्थल के पास तनाव बढ़ गया था… जिसके बाद हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ देखने को मिली थी… इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी मालदा (Suvendu Adhikari Malda) पहुंचे…. वे काफी समय से पीड़ितों से मिलने का प्रयास कर रहे थे… हालांकि, उन्हें रोका जा रहा था… सुवेंदु (Suvendu Adhikari) से मिलने के लिए यहां काफी संख्या में लोग दिखाई दिए… बीजेपी नेता ने कई लोगों से बातचीत कर मामले के बारे में जानकारी ली है… सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है…