Election 2024: फरवरी महीने में किसानों ने MSP पर कानूनी गारंटी (msp law) के लिए दिल्ली चलो का ऐलान किया था तो हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर (shambhu border) पर किसानों को मोर्चे को लोहे की दीवार बनाकर हरियाणा की भाजपा (bjp) सरकार ने रोक दिया था, लेकिन अब प्रचार के लिए गांव पहुंच रहे भाजपा (bjp) प्रत्याशियों को किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी (bjp) और किसानों के बीच जारी इस मनमुटाव का मामला अब चुनाव आयोग (election commission) तक पहुंच गया है.