Madhavi Latha Speech: हैदराबाद से बीजेपी (bjp) की लोकसभा उम्मीदवार माधवी लता (madhavi latha) ने मौजूदा सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख (aimim chief) असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने (madhvi latha) कहा कि उन्हें सच्चाई के लिए लड़ने के लिए Y+ सुरक्षा प्रदान की गई है। लता (madhavi latha) ने कहा, “असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) की दोस्ती राजाओं के समूह से है…जब महिलाओं पर अत्याचार होता है तो वह चुप रहते हैं।” आगे उन्होंने कहा, ”उन्हें (असदुद्दीन ओवैसी) (asaduddin owaisi) जान से मारने की धमकी कौन दे रहा है? उनकी दोस्ती के स्तर को देखिए। उसकी दोस्ती किंग्स ग्रुप आईएसआईएस के लोगों से है।
