पश्चिम बंगाल में बंगाली लोगों के उत्पीड़न और को लेकर बुलाए गए विशेष विधानसभा सत्र में खूब हंगामा हुआ है। सत्र के दौरान प्रश्नकाल में ही बीजेपी ने सत्र का बहिष्कार कर दिया। जिसके कुछ देर बाद ही स्थिति ऐसी आ गई कि बीजेपी और टीएमसी विधायक आपस में भिड़ गए। जिसके वजह से बीजेपी विधायक शंकर घोष घायल भी हो गए। घायल होने के साथ ही घोष को एक दिन के लिए सत्र से निलंबित कर दिया गया।