Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा(rajasthan vidhan sabha chunav) के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है…लेकिन बीजेपी(bjp) और कांग्रेस(congress) में किसी पार्टी ने सीएम पद का ऐलान नहीं किया है… दोनों का दावा है सीएम का चुनाव विधायक करेंगे… कुछ ऐसा ही साल 2018 में भी देखने को मिला था… राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी की कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट(sachin pilot) को सीएम बनाएंगी… इसके पीछे तर्क ये था कि सचिन(sachin pilot) ने पांच साल लगातार मेहनत कर पार्टी को खड़ा किया था…और सत्ता तक पहुंचाया था… लेकिन सीएम की रेस में अशोक गहलोत(ashok gehlot) बाजी मार गए… और वजह थे निर्दलीय विधायक… पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में 13 निर्दलीय विधायक जीते थे… जिसमें से 10 ने अशोक गहलोत(cm ashok gehlot) को समर्थन किया था…इनमें ज्यादात्तर वो विधायक थे… जिन्होंने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव जीते थे…इस बार भी कुछ ऐसा ही समीकरण बनता दिख रहा है…