Biporjoy Gujarat Cyclone : गुजरात(gujarat) के कच्छ जिले में 15 जून को चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) की संभावित दस्तक से पहले राज्य प्रशासन ने तट के पास रहने वाले 74,345 लोगों को एहतियात के तौर पर स्थानांतरित कर दिया है। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आठ तटीय जिलों(coastal area) में कुल 74,345 लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है। साथ ही बचाव(weather news update) और राहत उपायों के लिए आपदा प्रबंधन इकाइयों को तैनात किया है।