छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं। ये सभी माओवादी वर्दीधारी थे.। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लंबे समय से जारी है, और पिछले 40 दिनों में 56 नक्सलियों को ढेर किया गया है। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई, जहां सर्चिंग अभियान अब भी जारी है।