चक्रवात ‘यास’ का बिहार के कई जिलों में असर देखने को मिल रहा है. पटना, गया, सहरसा, दरभंगा, कटिहार समेत अन्य जिलों में हुई तेज बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. साथ ही सरकार के सभी दावों की भी पोल खोल दी है. बिहार के कटिहार जिले के सदर अस्पताल से जो तस्वीर सामने आई है वो चौंकाने वाली है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के गृह जिले में अस्पताल जलमग्न दिखा.
