NEET Controversy: कईं सरकारी एग्जाम में गड़बड़ी सामने आ रही है, UP Police Constable के पेपर हो या Rajasthan PTET, SSC GD Constable के परीक्षा हो या Teachers के भर्ती के पेपर, हर जगह छात्र परेशान है, सुनिए छात्रों ने क्या कहा जब बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने शिक्षक भर्ती के बाद बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए 12,199 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। 11 दिसंबर को समाप्त होने वाली आवेदन प्रक्रिया में 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जिसके परिणामस्वरूप एक सीट के लिए 200 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं….