Bihar Hooch Tragedy: Siwan में 20 और छपरा में 5 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही, क्या बोले DGP ?

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब (Bihar Jahrili Sharab) पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार से अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावे दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. वहीं कई लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. Siwan में 20 और छपरा में 5 लोगों की मौत की प्रशासनिक पुष्टि हुई है.

Siwan जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माघर गांव में पॉलीथिन वाली जहरीली शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. उल्टी, पेट दर्द और आंखों से नहीं दिखने की शिकायत के बाद कई लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 4 लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है, इनकी आंखों की रोशनी चली गई है.

और पढ़ें