Bihari Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों नीतीश कुमार के बेटे की चर्चा सर्खियों में है… सियासी गलियारों में खबरें हैं कि क्या नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री होने वाली है…तो कहीं खबरों का बाजार ऐसा भी गर्म है कि नीतीश की हरी झंडी मिलते ही निशांत के नाम का आधिकारिक ऐलान हो जाएगा…और तो और अब ऐलान कब होगा इसकी भी चर्चाएं होने लग गई हैं..