Bihar Politics: बिहार में नीतीश कुमार (nitish kumar) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (nda government) को 12 फरवरी को विधानसभा (bihar vidhansabha) में बहुमत साबित करना है। राज्य में संख्याबल सीएम (cm nitish kumar) के पक्ष में ही नजर आ रहा है। लेकिन फिर भी रिसॉर्ट पॉलिटिक्स (bihar politics) शुरू हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी (congress party) ने अपने सभी विधायकों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया है। यहां पर कांग्रेस (congress) पार्टी सत्ता में है। पार्टी का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी (bjp) उनके विधायकों से संपर्क करने की कशिश कर सकती है। इस खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए (bihar news) एहतियाती कदम उठाया गया है।