Bihar Politics: Nitish Kumar के Floor Test जीतने पर BJP-JDU नेताओं ने RJD पर क्या कहा? | Jansatta

Bihar Politics: सरकार के फ्लोर टेस्ट (bihar floor test) जीतने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) की प्रशंसा करते हुए, भाजपा-जद (यू) (bjp-jdu) नेताओं ने राजद नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) पर कटाक्ष किया। विधानसभा (bihar vidhan sabha) में जीत के बाद राजद (rjd) नेताओं के ”खेला बाकी है” बयान पर पलटवार करते हुए जदयू और भाजपा नेताओं ने तीखा हमला बोला. जेडीयू नेता मोहम्मद जमा खान (mohammad

zama khan) ने कहा, ‘खेला’ करने वाले लोग खुद भाग गए और कहां ‘खेला’ हुआ.’ वहीं बीजेपी नेता नीरज कुमार सिंह (neeraj kumar singh) ने कहा, ”खेला’ उन लोगों के साथ हुआ जो ‘खेला’ कर रहे थे.’ बीजेपी नेता नित्यानंद राय (nityanand rai) ने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है और आज की जीत ऐतिहासिक है.

और पढ़ें