बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी ‘प्रगति यात्रा’ को बीच में छोड़कर आज (रविवार, 29 दिसंबर) दिल्ली जा रहे हैं। हालांकि उनका यह दौरा व्यक्तिगत बताया जा रहा है, जिसमें वे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करेंगे और अपनी रूटीन स्वास्थ्य जांच करवाकर वापस लौट आएंगे। लेकिन इस दौरे का समय ऐसे मोड़ पर है जब बिहार की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सियासी हलकों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री इन दिनों बीजेपी से नाराज चल रहे हैं।