Bihar Politics: बिहार में 28 जनवरी को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरजेडी- कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन तोड़कर… बीजेपी (BJP) के साथ सरकार बना ली थी… ऐसे में राज्य में बहुमत को लेकर सियासत (Bihar Politics) तेज हो गई है… यहां 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होना है… ऐसे में आरजेडी – कांग्रेस और जेडीयू-बीजेपी बहुमत के आंकड़े को अपने पक्ष में करने को लेकर जोर आजमाइश
शुरू कर दी है…एक तरफ कांग्रेस में टूट का डर है तो… दूसरी तरफ बिहार के सत्ताधारी गठबंधन एनडीए में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है… नीतीश सरकार (Nitish Kumar) को समर्थन दे रहे HAM के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) लगातार अपनी मांग पर अड़े हैं… मांझी (Jitan Ram Manjhi) का कहना है कि… उनकी पार्टी को सरकार में दो मंत्री पद दिए जाने का वादा किया गया था…उसे पूरा किया जाए… अभी सिर्फ मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया गया है… मांझी की मांगों का चिराग पासवान ने भी समर्थन देकर मुद्दे को अब और हवा दे दी है…मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी के 4 विधायक हैं…
… और पढ़ें