KC Tyagi: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राज्यपाल को इस्तीफा दे चुके हैं. I.N.D.I.A. से अपना गठबंधन तोड़ चुके हैं. बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है. इस बीच, जेडीयू के दिग्गज ने नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने बड़ा खुलासा किया है. केसी त्यागी ने बताया कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन का नेतृत्व हड़पना चाहती थी. ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के जरिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे करके कांग्रेस ने चाल चली थी. हालांकि, खरगे ने बाद में खुद मना कर दिया था कि वो पीएम कैंडिडेट नहीं बनेंगे.जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बताया कि नीतीश कुमार ने सबको साथ लाकर इंडिया गठबंधन बनाया था. देशभर में घूम-घूमकर सबको साथ लाए. पहले ही तय हो गया था कि इंडिया गठबंधन बिना पीएम कैंडिडेट घोषित किए ही लोकसभा चुनाव लड़ेगा. लेकिन कांग्रेस के मन में खोट था. उन्होंने इंडिया का नेतृत्व हड़पने के लिए खरगे का नाम आगे किया था. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में बात नहीं बनने से नीतीश कुमार नाराज थे. कांग्रेस का रवैया उन्हें अखरा था.
 
   
   
   
   
   
  
 
   
   
   
   
  /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/12/benefits-of-consume-sesame-seed-oil-2025-10-12-19-22-51.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/11/benefits-of-giloy-juice-2025-10-11-16-18-41.jpg) 
 /jansatta-webstories/media/media_files/2025/10/10/karwa-chauth-monalisa-photoshoot-2025-10-10-13-02-06.jpg) 
  
   
  