Bihar Political Crisis: CM Nitish Kumar और Chirag Paswan के बीच तल्ख रिश्ता है, जिसके कारण यह बातचीत अहम है। 2020 के विधानसभा (2020 Vidhansabha Elections) चुनाव में चिराग पासवान और उनकी पार्टी पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी को चुनाव में नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे थे। कहा गया था कि चिराग के कारण ही जदयू को महज 45 सीट मिल पाई थी। इसके बाद से चिराग और सीएम नीतीश कुमार के रिश्ते तल्ख होते गए।चिराग पासवान ने कहा कि जहां तक एनडीए से गठबंधन का सवाल है तो निर्णय लेने की जिम्मेदारी मेरी है। जो भी फैसला होगा, एलजेपी और बीजेपी मिलकर लेगी।