Bihar: Patna में शिक्षा मंत्री के खिलाफ छात्रों ने BJP-JDU दफ्तर का घेराव किया, क्या है मांग ?

Bihar Student Protest: सैकड़ों नाराज छात्रों का ये हुजूम उमड़ा है बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में. जहां स्कूली छात्रों ने BJP-JDU दफ्तर के बाहर जमकर बवाल काटा. इस दौरान छात्रों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए. आपको बता दें कि 12वीं (Bihar 12th Student) की पढ़ाई स्कूल की जगह कॉलेज में ही जारी रखने की मांग को लेकर पटना के चौक-चौराहे पर छात्र -छात्राओं का विरोध

प्रदर्शन (Protest In Patna) कई दिनों से जारी है.

और पढ़ें