Anant Singh Surrender News: बिहार के जमालपुर नौरंगा पंचायत में पैसे को लेकर एक गंभीर विवाद ने दो आपराधिक गुटों के बीच हिंसक संघर्ष को जन्म दिया। यह विवाद सोनू और मोनू, जो जमालपुर नौरंगा के निवासी हैं, और उनके ईंट-भट्ठे पर मुंशी का काम करने वाले मुकेश कुमार के बीच शुरू हुआ। मुकेश, जो हेमजा गांव का रहने वाला है, लखीसराय जिले के खुटहा गांव स्थित ईंट-भट्ठे में मुंशी था। सोनू और मोनू उसके साझीदार थे।